मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मार्च 22, 2024 8:21 पूर्वाह्न

printer

भारतीय ओलंपिक संघ ने आगामी पेरिस ओलंपिक में भारतीय ध्‍वज वाहक के रूप में टेनिस खिलाड़ी अचंता शरथ कमल के नाम की घोषणा की

 भारतीय ओलंपिक संघ-आईओए ने आगामी पेरिस ओलंपिक में भारतीय ध्‍वज वाहक के रूप में अनुभवी टेनिस खिलाड़ी अचंता शरथ कमल के नाम की घोषणा की है।

 ओलंपिक खेलों के ध्‍वज वाहक एक प्रतीकात्मक प्रतिनिधि होते हैं। वे भव्य उद्घाटन समारोह परेड के दौरान देश के प्रतिनिधिमंडल के मार्च में प्रथम व्यक्ति होते हैं। आईओए ने कल ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता और कई बार की मुक्‍केबाजी में विश्व चैंपियन मैरीकॉम को पेरिस में भारतीय खिलाडियों के लिए शेफ दे मिशन अर्थात मिशन प्रमुख बनाने की घोषणा की। शेफ दे मिशन अंतर्राष्ट्रीय स्पर्धा में खेल प्रतिनिधि मंडल का प्रमुख होता है।

 पूर्व शीतकालिन ओलंपिक खिलाड़ी शिवा केशवन उप-शेफ दे मिशन होंगे। गगन नारंग भारतीय निशानेबाजी टीम के प्रभारी होंगे। डॉक्टर दिनशॉ पारदीवाला को मुख्‍य चिकित्‍सा अधिकारी नियुक्त किया गया है।

 भारत पहले ही पेरिस ओलंपिक 2024 के लिए निशानेबाजी में 19 कोटा सुरक्षित कर चुका है।