मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मार्च 22, 2024 5:52 अपराह्न

printer

भारतीय उच्चायोग, श्रीलंकाई प्रौद्योगिकी मंत्रालय के साथ 26 मार्च को कोलंबो में डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर पर सम्मेलन का आयोजन करेगा

    श्रीलंका में भारतीय उच्चायोग, श्रीलंकाई प्रौद्योगिकी मंत्रालय के साथ 26 मार्च को कोलंबो में डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर -डीपीआई पर एक सम्मेलन का आयोजन करेगा।

    श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे सम्मेलन के उद्घाटन सत्र के दौरान मुख्य भाषण देंगे, इसके बाद ‘एक्सेलरेटिंग डिजिटल श्रीलंका’ और ‘अनलॉकिंग द डिजिटल स्टैक’ पर चर्चा होगी। सत्रों में डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर के उपयोग के मामलों पर चर्चा की जायेगी। इसमें स्टार्टअप डोमेन, प्रौद्योगिकी, बाजार और सुशासन पर विचार विमर्श होगा। सम्मेलन के दौरान इस बात पर भी ध्यान केंद्रित किया जाएगा कि डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर सुशासन को कैसे सरल बनाकर नागरिकों के लिए पहुंच में सुधार करता है। दोनों पैनलों में भारत और श्रीलंका के विशेषज्ञ डिजिटल बुनियादी ढांचे और सुशासन पर विभिन्न क्षेत्रों और दृष्टिकोणों का प्रतिनिधित्व करेंगे।