नवम्बर 28, 2025 9:00 अपराह्न

printer

भारतीय अनुसंधान को वैश्विक केंद्र बनाने में एएनआरएफ की भूमिका महत्वपूर्ण: डॉ. जितेंद्र सिंह

 

विज्ञान और प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने आज कहा कि अनुसंधान नेशनल रिसर्च फाउंडेशन-एएनआरएफ भारत को वैश्विक अनुसंधान और नवाचार का शक्तिशाली केंद्र बनाने के लिए महत्‍वपूर्ण संस्था के तौर पर उभर रहा है।

 

विज्ञान और प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने आज नई दिल्ली में एएनआरएफ की व्‍यापक समीक्षा के समय यह बात कही। उन्होंने इस बात पर ज़ोर दिया कि भारत धीरे-धीरे सम्‍पूर्ण सरकार और पूरे समाज के अनुसंधान और विकास मॉडल की ओर बढ़ रहा है। ऐसे वातावरण में मंत्रालय, उद्योग, स्टार्टअप, समाज-सेवी प्रतिष्‍ठान और शिक्षा जगत मिलकर राष्‍ट्रीय नवाचार को प्रोत्‍साहन देंगे।