भारतीय अनुदान सहायता से निर्मित एक बहु-जातीय त्रिभाषी स्कूल का आज श्रीलंका के पोलोन्नारुवा में लोकार्पण किया गया और उसे सरकार को सौंप दिया गया। समारोह की अध्यक्षता श्रीलंका की प्रधानमंत्री हरिनी अमरसूर्या और भारतीय उच्चायुक्त संतोष झा ने संयुक्त रूप से की। इस अवसर पर डॉ. अमरसूर्या ने भारत सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया।
भारत से 32 करोड़ श्रीलंकाई रुपये से अधिक के अनुदान से वित्त पोषित यह स्कूल विविध समुदायों के छात्रों को सिंहली, तमिल और अंग्रेजी में शिक्षा प्रदान करेगा।