नवम्बर 27, 2025 8:41 पूर्वाह्न

printer

भारतीय अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेला 2025 आज नई दिल्ली के भारत मंडपम में संपन्न होगा

इस वर्ष के भारत अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेले (आईआईटीएफ) का आज समापन हो जाएगा। इस महीने की 14 तारीख को नई दिल्ली के भारत मंडपम में शुरू हुए 14 दिन के विशाल वैश्विक व्यापार मेले में भारत की समृद्ध विविधता को प्रदर्शित किया गया। इस वर्ष के आयोजन में बिहार, महाराष्ट्र, राजस्थान और उत्तर प्रदेश भागीदार राज्य थे, जबकि झारखंड फोकस राज्य था। यह मेला सरकार, उद्योग और अंतर्राष्ट्रीय प्रदर्शकों की व्यापक भागीदारी तथा व्यापार, प्रौद्योगिकी और सांस्कृतिक आदान-प्रदान के लिए एक वैश्विक मंच के रूप में भारत का प्रतिनिधित्‍व करता है। इसी दौरान ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा आयोजित सरस आजीविका मेले ने ग्रामीण महिलाओं को अपनी कला, कारीगरी और हस्तनिर्मित सपनों को दुनिया के सामने साकार करने का एक मंच प्रदान किया। आकाशवाणी समाचार से विशेष बातचीत में, गुजरात की गर्वा निर्मला ने बिक्री में हुई वृद्धि के लिए प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी का आभार व्‍यक्‍त किया।
 
प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के “विकसित भारत @ 2047” विजन से प्रेरित और “एक भारत श्रेष्ठ भारत” थीम पर केंद्रित अंतर्राष्‍ट्रीय व्‍यापार मेला भारत की सांस्कृतिक और शिल्प विरासत की एक विस्तृत यात्रा प्रस्तुत करता है। भारत व्यापार संवर्धन संगठन द्वारा आयोजित, आईआईटीएफ सूक्ष्‍म, लघु और मध्‍यम उद्योगों, कारीगरों, स्टार्टअप्स और उद्योगों के लिए खरीदारों से जुड़ने और अपनी बाज़ार पहुंच का विस्तार करने के लिए भारत के सबसे महत्वपूर्ण मंचों में से एक है।