मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

नवम्बर 21, 2024 1:53 अपराह्न

printer

भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव: फिल्‍मों के प्रदर्शन और अन्य कार्यक्रम जारी

55वां भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में फिल्‍मों के प्रदर्शन और कार्यक्रम जारी हैं। आज विभिन्न विधाओं की चालीस से अधिक फिल्में दिखाई जा रही हैं, जिनमें भारतीय सिनेमा की सर्वश्रेष्ठ फिल्में शामिल हैं। भारतीय पैनोरमा खंड आधिकारिक तौर पर अपने उद्घाटन समारोह के साथ शुरू हो गया है, जिसमें चयनित 25 फीचर और 20 गैर-फीचर फिल्मों का प्रदर्शन होगा।

 

प्रसिद्ध फिल्मी हस्तियां संगोष्टियों और परिचर्चाओं के माध्यम से दर्शकों से जुड रही हैं। इसके साथ ही, फिल्म बाजार का 18वां संस्करण भी गतिविधियों से भरपूर है, जो महत्वाकांक्षी फिल्म निर्माताओं और फिल्‍म उद्योग के पेशेवरों के बीच सम्‍पर्क और सहयोग के सेतु के रूप में कार्य कर रहा है।