भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव-आईएफएफआई 2024 के लिए पंजीकरण शुरू हो गया है। 55वां फिल्मोत्सव इस वर्ष 20 से 28 नवंबर के बीच गोवा में आयोजित किया जाएगा। इच्छुक उम्मीदवार, वेबसाइट my.iffigoa.org पर पंजीकरण करते हुए टिकट बुक कर सकते हैं। फिल्म जगत से जुडे पेशेवरों के लिए एक हजार एक सौ 80 रूपये शुल्क निर्धारित किया गया है। साथ ही विद्यार्थियों को इसके लिए प्रतिदिन चार निशुल्क टिकट दिए जाएंगे। पंजीकरण से जुड़े प्रश्न registration@iffigoa.org पर ईमेल के माध्यम से पूछे जा सकते हैं।
इस फिल्म महोत्सव में विश्वस्तरीय फिल्में, लघु फिल्में, नाटक और वृत्तचित्र प्रदर्शित किए जाएंगे। इसमें फिल्म बाजार, क्रिएटिव माइंड्स ऑफ टुमॉरो और सिने मेला के अलावा दिग्गज फिल्म निर्माताओं और उद्योग के पेशेवरों द्वारा कार्यशालाएं आयोजित की जाएंगी।
वर्ष 1952 में स्थापित, भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव एशिया के प्रमुख फिल्म समारोहों में से एक है। इसका आयोजन राष्ट्रीय फिल्म विकास निगम और सूचना तथा प्रसारण मंत्रालय द्वारा गोवा सरकार के सहयोग से प्रतिवर्ष किया जाता है।