55वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म समारोह का आधा सफर पूरा होने को है। इसके 5वें दिन विभिन्न भाषाओं और विषयों की 75 फिल्मों का प्रदर्शन किया जाएगा।
फिल्म समारोह में क्रिएटिव माइंड्स ऑफ टुमॉरो और फिल्म बाजार के समापन के बाद अब सभी का ध्यान मास्टर क्लास और पैनल चर्चाओं पर है, जिनके महत्वपूर्ण सत्र आगंतुकों को बांधे रखेंगे।
इसके अतिरिक्त लेफ्ट अनसेड और मंजुमेल बॉयज़ का भव्य प्रीमियर भी होगा। कला अकादमी में मास्टर क्लास और महत्वपूर्ण चर्चाओं के कार्यक्रम होंगे। वहां आनन्द गांधी, कृति सेनन और फिलिप नॉयेस जैसी फिल्मी हस्तियां मौजूद रहेंगी।