दिसम्बर 7, 2025 12:52 अपराह्न

printer

भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्‍ला ने कहा, एआई हर क्षेत्र में प्रगति का अभिन्‍न हिस्‍सा

भारतीय अंतरिक्ष यात्री और वायुसेना के ग्रुप कैप्‍टन शुभांशु शुक्‍ला ने आज कहा कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस-एआई हर क्षेत्र में प्रगति का अभिन्‍न हिस्‍सा बन चुका है। नई दिल्‍ली में एआई ग्राइंड भारत के पहले सिटी-सेंट्रिक एआई इनोवेशन इंजन के शुभारंभ के अवसर पर श्री शुक्‍ला ने कहा कि एआई प्रत्‍येक पहलू में समाहित है। यह कार्य को पूरा करने का एक उपकरण है। इसका उपयोग आज व्यापक स्‍तर पर किया जा रहा है। उनहोंने कहा कि हमें इस क्षेत्र पर ध्‍यान केन्द्रित कर विकसित भारत 2047 के सपनों को पूरा करना है।