मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जून 24, 2025 8:51 पूर्वाह्न

printer

भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला का एक्सिओम-4 मिशन कल 25 जून को होगा प्रक्षेपित

भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्‍ला का अंतराराष्‍ट्रीय अंतरिक्ष स्‍टेशन-आईएसएस के लिए एक्सिओम-4 मिशन अब कल प्रक्षेपित किया जाना तय किया गया है। नासा की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी एक वक्‍तव्‍य के अनुसार नासा, एक्सिओम स्‍पेस और स्‍पेस एक्स की आईएसएस के लिए चौथे निजी अंतरिक्ष यात्री अभियान की शुरूआत कल दोपहर 12 बजकर एक मिनट पर करने की योजना है। यह मिशन फ्लोरिडा में नासा के केनेडी स्‍पेस सेंटर पर लॉन्‍च कॉम्‍प्‍लेक्‍स 39ए से प्रक्षेपित किया जाएगा।

    इस मिशन को मूलरूप से 29 मई को प्रक्षेपित किया जाना था लेकिन इसके प्रक्षेपण में कई बार बदलाव किया गया। फाल्‍कन-9 रॉकेट के बूस्‍टर में तरल ऑक्‍सीजन रिसाव का पता लगाने के बाद इंजीनियरों ने इसके प्रक्षेपण को पहली बार 8 जून को, फिर 10 जून को और उसके बाद 11 जून को स्‍थगित किया। इसके अतिरिक्‍त नासा ने अंतरिक्ष स्‍टेशन के पुराने रूसी मॉड्यूल में रिसाव का पता लगाया। इसके बाद इस मिशन के प्रक्षेपण को 19 जून के लिए और बाद में 22 जून के लिए निर्धारित किया गया। लेकिन रूसी मॉड्यूल में मरम्‍मत के बाद आईएसएस के संचालनों का मूल्यांकन करने के लिए नासा को समय देने के लिए इसे फिर से विलंबित कर दिया गया।

 

 

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला