भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के फ़िल्म बाजार, गोवा में उत्तराखंड पवेलियन आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। महोत्सव में राज्य की नई फिल्म नीति-2024 को लेकर फ़िल्म निर्माताओं और निर्देशकों ने रुचि दिखाई है।
इस अवसर पर उत्तराखंड पवेलियन में आए अभिनेता हेमंत पांडेय ने राज्य में फिल्म शूटिंग के लिए फिल्म निर्माताओं को दी जा रही सुविधाओं के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड सरकार की ओर से फ़िल्म जगत के लिए एक बेहतरीन फ़िल्म नीति लागू की गई है, जिसके सकारात्मक परिणाम सामने आएंगे।