भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने दावा किया है कि भारतीय जनता पार्टी लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण तक 310 सीटों का आंकडा पार कर चुकी है और शेष चरणों में यह एनडीए के साथ चार सौ से अधिक सीटों पर पहुंच जायेगी।
बिहार के काराकाट में आज एक रैली को संबोधित करते हुए श्री शाह ने काराकाट संसदीय सीट से एनडीए उम्मीदवार को वोट देने की अपील की और कहा कि एनडीए उम्मीदवार के पक्ष में प्रत्येक वोट से श्री मोदी को दोबारा प्रधानमंत्री बनाने में मदद मिलेगी।
बिहार में लोकसभा चुनाव के सभी सातों चरणों में मतदान हो रहा है। काराकाट में पहली जून को वोट पडेगा।