प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी हमेशा विकास की राह पर अग्रसर है इसलिए पश्चिम बंगाल के लोग राज्य में इस बार भाजपा सरकार बनाना चाहते हैं। श्री मोदी ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि हर गुजरते दिन के साथ, राज्य में तृणमूल कांग्रेस के खिलाफ जनता का आक्रोश बढ़ता जा रहा है। प्रधानमंत्री आज कोलकाता में एक कार्यकर्ता रैली को भी संबोधित करेंगे।
Site Admin | अगस्त 22, 2025 7:31 पूर्वाह्न
भाजपा हमेशा विकास की राह पर अग्रसर है इसलिए पश्चिम बंगाल के लोग राज्य में इस बार भाजपा सरकार बनाना चाहते हैं: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी
