मई 2, 2025 7:38 पूर्वाह्न

printer

भाजपा सांसद संजय जायसवाल को 2025-26 के लिए प्राक्कलन समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया गया

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने भाजपा सांसद संजय जायसवाल को 2025-26 के लिए प्राक्कलन समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया है। उन्होंने 30 सदस्यीय इस समिति का गठन किया है जिसका कार्यकाल अगले वर्ष 30 अप्रैल को समाप्त होगा।

 

 

समिति में लोकसभा सांसदों- भारतीय जनता पार्टी के पी पी चौधरी और राजीव प्रताप रूडी, कांग्रेस पार्टी के दीपेंद्र सिंह हुड्डा और कुमारी शैलजा, समाजवादी पार्टी के अवधेश प्रसाद, तृणमूल कॉंग्रेस के कल्याण बनर्जी, डीएमके के दयानिधि मारन और शिव सेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे के अरविंद सावंत शामिल हैं।

   

 

श्री बिरला ने भाजपा सांसद बैजयंत पांडा को वर्ष 2025-26 के लिए सार्वजनिक उपक्रम समिति का अध्यक्ष भी नियुक्त किया । 22 सदस्यीय इस समिति में लोकसभा के 15 और राज्यसभा के 7 सदस्य शामिल हैं।