मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 26, 2025 6:01 अपराह्न

printer

भाजपा सांसद रामवीर सिंह बिधूड़ी ने बदरपुर विधानसभा क्षेत्र मेंआयुष्मान आरोग्य मंदिर का उद्घाटन किया

दक्षिण दिल्ली से भाजपा सांसद रामवीर सिंह बिधूड़ी ने आज बदरपुर विधानसभा क्षेत्र के मीठापुर चौक पर आयुष्मान आरोग्य मंदिर का उद्घाटन किया। इस अवसर पर श्री बिधूड़ी ने कहा कि राजधानी में अब नागिरकों को उनके घर के पास ही विश्वस्तरीय स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। उनहोंने कहा कि आयुष्मान आरोग्य मंदिर में मुफ्त जांच, दवाइयां उपलब्ध होने के साथ ही, मरीजों के इलाज के लिए वरिष्ठ डॉक्टर उपलब्ध हैं।

 

श्री बिधूड़ी ने राजधानी में आयुष्मान आरोग्य मंदिरों के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि दिल्ली में भाजपा की सरकार आने से स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर हुई हैं। श्री बिधूड़ी ने जानकारी दी कि दक्षिण दिल्ली में अगले महीने अन्य आयुष्मान आरोग्य मंदिरों का भी उद्घाटन किया जायेगा।  इसके लिए केंद्रों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।