भाजपा सांसद डॉ. सुधांशु त्रिवेदी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ-आर.एस.एस. के महासचिव दत्तात्रेय होसबोले ने आज नई दिल्ली विश्व पुस्तक मेले में पूर्व सांसद तरुण विजय द्वारा लिखित पुस्तक का विमोचन किया। समारोह को संबोधित करते हुए डॉ. त्रिवेदी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को उस “मानसिक गुलामी की मानसिकता” मुक्त करने का आह्वान किया जिसे मैकाले ने 1835 में लोगों के दिमाग में भरना शुरू किया था। उन्होंने कहा कि यह पुस्तक भारत के सामने मौजूद वर्तमान चुनौतियों और उनसे निपटने के समाधानों पर केंद्रित है।
अपने संबोधन में श्री होसबोले ने कहा कि भारत आज प्राचीन काल से प्राप्त ज्ञान को बढ़ावा दे रहा है। श्री होसबोले ने महर्षि अरविंदो के विचारों को याद करते हुए उनके द्वारा प्रतिपादित प्रमुख विचारों पर प्रकाश डाला।