अगस्त 31, 2024 10:53 पूर्वाह्न

printer

भाजपा विधायकों ने राष्‍ट्रपति से मुलाकात कर दिल्‍ली सरकार को बर्खास्‍त करने की मांग की

दिल्‍ली में भाजपा विधायकों के एक शिष्‍टमंडल ने राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मु से मुलाकात की है और आम आदमी पार्टी के नेतृत्‍व में दिल्‍ली सरकार को बर्खास्‍त करने की मांग की है। दिल्‍ली विधानसभा में विपक्ष के नेता बिजेन्‍द्र गुप्‍ता के नेतृत्‍व में शिष्‍टमंडल ने इस संबंध में राष्‍ट्रपति को ज्ञापन सौंपा। भाजपा ने दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविन्‍द केजरीवाल की आम आदमी पार्टी सरकार के कार्यों को लेकर कई प्रकार की चिंताएं व्‍यक्‍त की। 
 
 
भारतीय जनता पार्टी ने दिल्‍ली सरकार पर कुशासन का आरोप लगाया और कहा कि इससे आवश्‍यक सेवाएं तथा दिल्‍ली की जनता के कल्‍याणकारी कार्यक्रम प्रभावित हो रहे हैं। पार्टी ने कहा है कि राजधानी में संवैधानिक मूल्‍यों को बचाने और लोकतांत्रिक प्रक्रिया के सुचारू संचालन के लिए राष्‍ट्रपति का तत्‍काल हस्‍तक्षेप बहुत ही महत्‍वपूर्ण है।