मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 16, 2024 7:18 पूर्वाह्न

printer

भाजपा महिला मोर्चा द्वारा कोलकाता में निकाला जाएगा मौन कैंडल मार्च 

भाजपा महिला मोर्चा पिछले सप्ताह कोलकाता में आरजीकर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में एक महिला जूनियर डॉक्टर के साथ हुए दुष्कर्म और हत्या के विरोध में आज कोलकाता में मौन कैंडल मार्च निकालेगी। यह मार्च पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष वनती श्रीनिवासन के नेतृत्व में शाम छह बजे आर. जी. कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के बाहर निकाला जाएगा। इसमें पार्टी के राज्यसभा सदस्य दर्शन सिंह, पश्चिम बंगाल प्रभारी पूजा कपिल मिश्रा के अलावा संगीता यादव, गीता शाक्य तथा इंदु बाला गोस्वामी जैसे राष्ट्रीय पदाधिकारी शामिल होंगे।

 

इस बीच, भाजपा की राज्य इकाई ने भी इस घटना के विरोध में आज पूरे राज्‍य में सभी सरकारी प्रतिष्ठानों में दो घंटे का बंद रखने का आह्वान किया है। भाजपा ने आज दोपहर दो बजे से सभी जिलों में सड़क जाम करने का भी आह्वान किया है।