भाजपा ने भरोसा जताया है कि वो तीसरी बार भारी बहुमत से सरकार बनाने जा रही है। पार्टी ने आरोप लगाया कि आई.एन.डी.आई. गठबंधन में आपसी मतभेद उजागर हो रहे हैं। भाजपा प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने आज नई दिल्ली में संवाददाता सम्मेलन में कहा कि जहां आम आदमी पार्टी पंजाब में कांग्रेस के खिलाफ चुनाव लड रही है, वहीं पश्चिम बंगाल में कांग्रेस का सामना तृणमूल कांग्रेस से है। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव जैसे ही समापन की ओर बढ़ रहे हैं, वैसे ही यह स्पष्ट हो गया है कि जनता स्थिति समझ गई है। श्री त्रिवेदी ने कहा कि भाजपा के नेतृत्व वाला एनडीए 400 से अधिक सीटें जीतने के अपने लक्ष्य की ओर अग्रसर है।