भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा है कि आज के नतीजे सत्ता समर्थक प्रदर्शन के जनादेश को दर्शाते हैं। नई दिल्ली में आकाशवाणी से विशेष बातचीत में श्री पूनावाला ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की राजनीति में एक नई कहानी लिखी है। उन्होंने कहा कि कई राज्यों और केंद्र में भाजपा सरकारें फिर से चुनी जा रही हैं क्योंकि पार्टी विकास, बुनियादी ढांचे और सामाजिक कल्याण जैसे क्षेत्रों में लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करती हैं।
Site Admin | अक्टूबर 8, 2024 5:06 अपराह्न | shahzad
भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा है कि आज के नतीजे सत्ता समर्थक प्रदर्शन के जनादेश को दर्शाते हैं
