मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मई 26, 2024 7:41 अपराह्न

printer

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष राजीव बिंदल आज लाहौल स्पीति पहुंचे

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष राजीव बिंदल आज त्रिदेव व पन्नाप्रमुख सम्मेलन के लिये व पार्टी कार्यकर्ताओं को एकजुट कर लोकसभा व विधानसभा उपचुनाव में जीत को लेकर रणनीति बनाने के लिये आज जिला लाहौल स्पीति पहुंचे, जहां उदयपुर व केलंग में पार्टी कार्यकर्ताओं को  चुनाव में जीत के लिये टिप्स दीये।

राजीव बिंदल ने पार्टी कार्यकर्ताओं को केंद्र की जनहित की योजनाओं को लेकर जनता के बीच जाने की अपील करते हुए कहा कि हर बूथ तक कार्यकर्ता  पहुंच कर पार्टी के लिये संगठित होकर कार्य कर जीत सुनिश्चित करे।

बाद में केलंग में मीडिया से बात करते हुए  भाजपा  प्रदेश अध्यक्ष राजीब बिंदल ने कहा कि देश की जनता ने मन बना लिया कि प्रधानमंत्री को तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनाना है और लोकसभा में 400 पार के साकार करते हुए हिमाचल के 4 सीट व उपचुनाव में 6 सीटों पर जीत दर्ज करेगी। उन्होंने कांग्रेस पार्टी पर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार धारा 370  हटाने के विरोधी है और प्रधानमंत्री मोदी ने धारा 370 को हटाकर आज कश्मीर में शान्ति है और पर्यटन को बढ़ावा मिला है । बिंदल ने कहा कि आज केंद्र की मजबूत नेतृत्व की बजह से सीमाएं सुरक्षित हुई है और देश जा गौरव बढ़ा है और देश मे विकास को गति मिली है और देश मे फोरलेन सड़को का रिकॉर्ड निर्माण हुआ है और टनल का निर्माण कर दूरियों को कम किया है। अटल टनल रोहतांग के निर्माण से लहौल स्पिति के जीवनरेखा बदली है और पर्यटन कक बढ़ावा मिला है और लोगो की आर्थिकी मजबूत हुई है ।

उन्होंने कहा प्रधानमंत्री मोदी ने सीमाओं पर रहने वाले लोगो के लिये मूलभूत सुविधाएं में सुदृढ़ करते हुए नेटवर्क का विस्तार किया है साथ ही  स्पीति क्षेत्र के समदो काज़ा ग्राम्फू सड़क  डबल लाइन निर्माण में 1400 करोड़ बजट प्रावधान कर इस कार्य मे तेजी आयी है । उन्होंने कहा कि  केंद्र व हिमाचल में  भाजपा के सरकार बनना तह है और लाहौल स्पीति से रविठाकुर की जीत से इलाके का विकास होगा और मोदी जी ने रविठाकुर को मण्डी रैली में अपना आशीर्वाद दिया है ।