जनजातीय क्षेत्र जिला किन्नौर में आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर भाजपा कार्यकत्ता सम्मेलन में जुटी है इसी कड़ी में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल जिला के कल्पा मण्डल में कड़छम के बालटरंग में कार्यकत्ता सम्मेलन को सम्बोधित किया।
उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी को श्री नरेंद्र भाई मोदी की नेतृत्व में देश में सरकार बनना तय है। मोदी जी की सरकार में मण्डी संसदीय क्षेत्र का उम्मीदवार जीत कर जाए ऐसा प्रार्थना हमारी किन्नौर के भाई बहनों से है क्योंकि देश को यदि कोई उपयुक्त सरकार दे सकता है, गरीब कल्याण की बात व देश के विकास की बात कोई कर सकता है वह केवल नरेन्द्र भाई है व कंगना रनौत हिम्मत के साथ मुंबई पहुंची अब राजनीति क्षेत्र के माध्यम से समाज कल्याण, समाज उत्थान व नारी कल्याण इस विषय को लेकर मंडी के संसदीय चुनाव क्षेत्र मे उतरी हैं।