मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मई 22, 2024 1:50 अपराह्न

printer

भाजपा ने स्‍वाति मालीवाल के साथ दुर्व्यवहार मामले में खामोशी पर की आम आदमी पार्टी संयोजक और दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल की आलोचना

भारतीय जनता पार्टी ने राज्यसभा सदस्य स्‍वाति मालीवाल के साथ दुर्व्यवहार के आरोप के बारे में खामोशी पर आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल की आलोचना की है। गोवा के मुख्यमंत्री और भाजपा नेता प्रमोद सावंत ने संवाददाताओं से बातचीत में इस मुद्दे पर केजरीवाल की चुप्पी पर सवाल उठाया। श्री सावंत ने आरोप लगाया कि आम आदमी पार्टी अब दिल्‍ली विरोधी और महिला विरोधी पार्टी बन गई है। उन्‍होंने कहा कि श्री केजरीवाल स्वाति मालीवाल पर दबाव बना रहे हैं। इसके अलावा भाजपा प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कथित शराब घोटाले के संबंध में मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका दिल्‍ली उच्‍च न्‍यायालय में खारिज होने पर आम आदमी पार्टी की खामोशी पर सवाल उठाया।