मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 25, 2025 2:26 अपराह्न

printer

भाजपा ने संविधान (130वां संशोधन) विधेयक के विरोध में विपक्षी दलों पर निशाना साधा

भारतीय जनता पार्टी ने आज संविधान (130वां संशोधन) विधेयक के विरोध में विपक्षी दलों पर निशाना साधा। नई दिल्ली में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए, भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा कि विपक्षी दलों का नैतिकता और सुशासन के विचार पर कोई रुख नहीं है। उन्होंने कहा कि पूरे देश ने इस विधेयक का स्वागत किया है, लेकिन कांग्रेस और उसके सहयोगी दल इसका विरोध कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कुछ लोग तो इस विधेयक के लिए गठित संयुक्त संसदीय समिति का भी बहिष्कार कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह विधेयक राजनीति में भ्रष्टाचार और अपराधीकरण के खिलाफ लड़ाई का एक हथियार है।