मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 12, 2024 9:05 अपराह्न

printer

भाजपा ने संथाल परगना में बांग्लादेशी घुसपैठ और डेमोग्राफी में बदलाव के मुद्दे पर सरकार पर निशाना साधा

भारतीय जनता पार्टी ने संथाल परगना में बांग्लादेशी घुसपैठ और डेमोग्राफी में बदलाव के मुद्दे पर सत्तारूढ़ गठबंधन सरकार को सीधे तौर पर दोषी ठहराया है। नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी ने रांची स्थित पार्टी मुख्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए आरोप लगाया कि राज्य सरकार घुसपैठियों का रहनुमा बनकर आगे आ रही है और अपने अधिकारियों से मामले की लीपापोती करा रही है। उन्होंने कहा कि संथाल परगना में घुसपैठियों को बसाने के लिए एसपीटी एक्ट का खुल्लम-खुल्ला उल्लंघन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि झारखंड में बदलते डेमोग्राफी से आदिवासी अस्मिता और रोटी बेटी और माटी की पहचान खतरे में आ जाएगी।

 

उन्होंने आगे कहा है कि विधानसभा चुनाव के बाद राज्य में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने पर तीन महीने के अंदर उत्पाद सिपाही बहाली प्रक्रिया में मृतक अभ्यर्थियों के परिजनों को सरकार नौकरी और 50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी। श्री बाउरी ने आज रांची जिले के चान्हो प्रखंड के टांगर गांव में उत्पाद सिपाही बहाली प्रक्रिया में मृत अभ्यर्थी आरती केरकेट्टा के परिजनों से मुलाकात की और उन्हें पार्टी की ओर से एक लाख रुपये की सहायता राशि प्रदान की। बाद में पत्रकारों से बातचीत में श्री बाउरी ने कहा कि राज्य सरकार की गलत नीतियों के कारण उत्पाद सिपाही बहाली में अभ्यर्थियों की मौत हुई है।