मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मार्च 26, 2024 7:50 अपराह्न

printer

भाजपा ने विभिन्न राज्यों में चुनाव अधिकारियों की अलग-अलग कार्रवाई को लेकर निर्वाचन आयोग से शिकायत की

 

    भारतीय जनता पार्टी ने एक तरह की शिकायतों पर विभिन्न राज्यों में चुनाव अधिकारियों की अलग-अलग कार्रवाई को लेकर आज निर्वाचन आयोग से शिकायत की। पार्टी ने कथित आपत्तिजनक टिप्पणियों के लिए भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री शोभा करंदलाजे के विरूद्ध कार्रवाई का हवाला देते हुए कहा कि तमिलनाडु के एक मंत्री की इसी प्रकार की टिप्पणियों पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है। पार्टी के वरिष्ठ नेता अश्विनी वैष्णव और विनोद तावड़े के नेतृत्व में पार्टी प्रतिनिधिमंडल ने नई दिल्ली में आयोग से मुलाकात की। बैठक के बाद श्री तावड़े ने कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे पार्टी के नेता संजय राउत की अपमानजनक टिप्पणियों पर प्रकाश डाला है। उन्होंने निर्वाचन आयोग से इस पर ध्यान देने का आग्रह किया है। श्री तावडे ने कहा कि चुनावी गतिविधियां जोर पकड़ने पर ऐसी टिप्पणियों पर रोक लगाने की आवश्यकता है।