मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 8, 2025 2:13 अपराह्न

printer

भाजपा ने विपक्षी उपराष्‍ट्रपति उम्मीदवार बी. सुदर्शन रेड्डी टिप्‍पणी की आलोचना की

भारतीय जनता पार्टी ने उपराष्‍ट्रपति पद के लिए विपक्षी उम्मीदवार और सर्वोच्‍च न्‍यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधीश बी. सुदर्शन रेड्डी की कल होने वाले उपराष्ट्रपति चुनाव से पहले देश की आत्मा को बचाने के नाम पर वोट मांगने वाली टिप्‍पणी की आलोचना की है।

 

वरिष्ठ भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने आज नई दिल्ली में कहा कि एक तरफ श्री रेड्डी देश की आत्मा को बचाने की बात कर रहे थे, वहीं दूसरी तरफ उन्होंने राष्‍ट्रीय जनता दल प्रमुख लालू प्रसाद से मुलाकात की, जो भ्रष्टाचार के कई मामलों में दोषी हैं। उन्होंने कहा कि श्री रेड्डी को देश की आत्मा को बचाने का उपदेश नहीं देना चाहिए। श्री प्रसाद ने कहा कि विपक्ष के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार का  यह व्यवहार निंदनीय है।

 

श्री प्रसाद ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के उस व्यवहार की भी आलोचना की, जिसमें उन्होंने कर्नाटक में बाढ़ से हुए फसल का नुकसान झेल रहे एक किसान की चिंताओं पर ध्यान नहीं दिया। उन्होंने कहा कि कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार है।