भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी पर संसद सत्र के बीच में विदेश यात्रा करने को लेकर तीखा हमला बोला। नई दिल्ली में संवाददाताओं से बातचीत में भाजपा प्रवक्ता तुहिन सिन्हा ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी महत्वपूर्ण राजनीतिक मौकों पर बार-बार भारत से बाहर चले जाते हैं। उन्होंने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की 15 दिसंबर से शुरू होने वाली जर्मनी यात्रा का जिक्र करते हुए कहा कि हर महत्वपूर्ण अवसर पर गायब हो जाना उनकी आदत बन गई है।
कांग्रेस सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने इस पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि सरकार मुख्य मुद्दों पर चर्चा नहीं कर रही है, बल्कि राहुल गांधी की विदेश यात्रा को लेकर अधिक चिंतित है। उन्होंने कहा कि सरकार महंगाई, इंडिगो संकट या मणिपुर के बारे में बात नहीं करती।