भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए 11 राज्यों और 2 केंद्र शासित प्रदेशों के लिए पार्टी चुनाव प्रभारी और सह-प्रभारी नियुक्त किए हैं। हरियाणा भाजपा के पूर्व अध्यक्ष ओपी धनखड़ को दिल्ली का प्रभारी नियुक्त किया गया है, जबकि पार्टी सांसद डॉ0 दिनेश शर्मा महाराष्ट्र के प्रभारी होंगे और विधायक अभय पाटिल को तेलंगाना का प्रभारी बनाया गया है।
पार्टी विधायक संजीव चौरसिया और पार्टी नेता रमेश बिधूड़ी और संजय भाटिया को उत्तर प्रदेश का सह-प्रभारी बनाया गया है।
पार्टी विधायक नितिन नवीन छत्तीसगढ़ के प्रभारी होंगे, पार्टी नेता नलिन कोहली को नागालैंड का प्रभारी नियुक्त किया गया है, जबकि कैप्टन अभिमन्यु को असम का प्रभारी बनाया गया है।