भारतीय जनता पार्टी ने आज राज्यपाल से पश्चिम बंगाल संयुक्त प्रवेश परीक्षा के परिणाम शीघ्र घोषित करने में हस्तक्षेप करने का अनुरोध किया। इस वर्ष की राज्य जेईई परीक्षा का परिणाम ओबीसी कोटा आरक्षण से संबंधित विसंगतियों के कारण अब तक घोषित नहीं किया गया है। यह मामला न्यायालय में विचाराधीन है। राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने राज्य सरकार पर 76 मुस्लिम समुदायों को ओबीसी सूची में शामिल करने का प्रयास करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल संयुक्त प्रवेश परीक्षा के परिणाम घोषित न होने के कारण कई छात्र शैक्षणिक संस्थानों में प्रवेश नहीं ले पा रहे हैं, जबकि अन्य राज्यों में कक्षाएं शुरू हो चुकी हैं। उन्होंने संवाददाताओं को बताया कि यदि परिणाम घोषित नहीं किए गए तो भाजपा अगले सप्ताह धरना प्रदर्शन करेगी।