मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

अक्टूबर 23, 2025 2:41 अपराह्न

printer

भाजपा ने महागंठबंधन के भीतर सीटों के बंटवारे के प्रबंध पर प्रश्‍न उठाएं

भारतीय जनता पार्टी ने महागंठबंधन के भीतर सीटों के बंटवारे के प्रबंध पर प्रश्‍न उठाएं हैं। महागठबंधन की आलोचना करते हुए भाजपा सांसद रवि शंकर प्रसाद ने कहा कि बिहार विधानसभा की कुल सीटें 243 हैं, जबकि गठबंधन 255 सीटों पर मुकाबला कर रहा है। उनका कहना है कि गठबंधन की स्थिति बहुत कमजोर है।

 

उधर, भाजपा के एक अन्‍य नेता प्रतुल शाह देव ने कहा है कि विपक्षी नेताओं की व्‍यक्तिगत आकाक्षांए बहुत बढ़ गई हैं और सभी नेता मुख्‍यमंत्री बनना चाहते हैं। भाजपा नेता ने आरोप लगाया कि महागंठबंधन को बिहार के विकास में कोई रूचि नहीं है। उनका कहना था कि एन.डी.ए. ने स्‍पष्‍ट कर दिया है कि वे बिहार के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्‍व में चुनाव लड़ रहे हैं।