मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 2, 2024 7:46 अपराह्न

printer

भाजपा ने भारत के गरीबी उन्मूलन प्रयासों और डिजिटल क्रांति के लिए यूएनजीए अध्यक्ष की प्रशंसा पर प्रकाश डाला

 

भारतीय जनता पार्टी ने कहा है कि संयुक्त राष्ट्र महासभायूएनजीए के अध्यक्ष डेनिस फ्रांसिस ने 80 करोड़ लोगों को गरीबी रेखा से बाहर निकालने और जीवन की मूलभूत सुविधाओं से वंचित, 25 करोड़ लोगों के जीवन स्‍तर में सुधार लाने के लिए भारत की सराहना की है। नई दिल्ली में मीडिया को जानकारी देते हुए पार्टी के वरिष्ठ नेता राजीव चंद्रशेखर ने कहा कि यूएनजीए अध्यक्ष ने कहा कि डिजिटलीकरण और मोबाइल फोन ने 80 करोड़ लोगों के जीवन में उल्लेखनीय सुधार किया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की डिजिटल क्रांति और वंचित वर्गों के उत्‍थान के लिए बनाई गई नीतियां, पिछले एक दशक में हुए अभूतपूर्व परिवर्तन को दर्शाती है। श्री चन्द्रशेखर ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने विशेषकर तकनीकी प्रगति और समर्थन के माध्यम से गरीबों और किसानों को सशक्त बनाया है। उन्होंने कहा कि 90 करोड़ लोगों तक इंटरनेट की पहुंच सुनिश्चित की गई है और 52 करोड़ से अधिक लोगों तक बैंकिंग सुविधाओं का विस्तार किया गया है।