मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जून 12, 2025 2:02 अपराह्न

printer

भाजपा ने बांग्लादेश में रवींद्रनाथ टैगोर के पैतृक घर पर हमले की निंदा की

भाजपा ने बांग्लादेश में रवींद्रनाथ टैगोर के पैतृक घर पर हमले की घटना की निंदा करते हुए इसे हिंसा की पूर्व नियोजित कार्रवाई करार दिया है। आज नई दिल्ली में संवाददाताओं को जानकारी देते हुए पार्टी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि गुरुदेव रवींद्रनाथ टैगोर कोई साधारण व्यक्ति नहीं थे, बल्कि वे विश्व में एक प्रसिद्ध व्यक्तित्व थे। उन्होंने कहा कि यह अस्वीकार्य है कि ऐसे अंतरराष्ट्रीय संग्रहालय को संरक्षित नहीं किया गया। उन्होंने कहा कि बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है और यह उचित नहीं है। उन्होंने कहा कि बांग्लादेश सरकार ने इस घर को संग्रहालय घोषित किया था, जिसमें भारत की विरासत को संरक्षित किया गया है। यहां रवींद्रनाथ टैगोर की कई कृतियां बनाई गई थीं। श्री पात्रा ने कहा कि भाजपा नैतिकता, संस्कृति और रचनात्मकता को महत्व देने वाले विश्व समुदाय से आग्रह करती है कि वे एकजुट होकर रवींद्रनाथ टैगोर के पैतृक घर पर हमले की कड़ी निंदा करें।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला