भारतीय जनता पार्टी ने आज कहा कि भारत ने ऑपरेशन सिन्दूर के जरिये आतंकवाद के विरूद्ध लड़ाई में पूरे विश्व को एक निर्णायक संदेश दिया है।
नई दिल्ली में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए पार्टी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, पाकिस्तान को अलग-थलग करने और आतंकवाद से मुकाबले में आम सहमति बनाने के लिए 20 देशों के नेताओं के साथ सीधे संपर्क में थे। उन्होंने कहा कि कई इस्लामिक देशों सहित इनमें से सभी देशों ने भारत के रवैये के प्रति अपना समर्थन व्यक्त किया है। श्री पात्रा ने कहा कि ऑपरेशन सिन्दूर के दौरान भारत ने पाकिस्तान में नौ आतंकी ठिकानों को नष्ट कर दिया।
श्री पात्रा ने कहा कि पहली बार भारत ने पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में हमला किया, जिसे पाकिस्तान का प्रमुख प्रान्त माना जाता है। भारत ने वहां आतंकियों और उनके शिविरों का सफाया किया। उन्होंने कहा कि यह अभियान एक महत्वपूर्ण उपलब्धि को दर्शाता है। भारत ने वहां लश्कर-ए-तैयबा, जैश-ए-मोहम्मद और हिज्बुल मुजाहिद्दीन जैसे गुटों के आतंकी केन्द्रों को सफलतापूर्वक ध्वस्त किया है।