भारतीय जनता पार्टी ने प्रदेश की दो और लोकसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है। पार्टी ने रायबरेली से दिनेश प्रताप सिंह और कैसरगंज सीट से करण भूषण सिंह को अपना उम्मीदवार बनाया है।
तो वहीं बहुजन समाज पार्टी ने भी छह और सीटों के लिए अपने प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की है। इनमे कुछ प्रत्याोशियों के नाम भी बदले गये हैं। बसपा ने गोण्डा लोकसभा सीट के लिए सौरभ कुमार मिश्रा, डुमरियागंज से मोहम्मद नदीम मिर्जा, कैसरगंज से नरेन्द्र पाण्डेय, संतकबीर नगर से नदीम अशरफ, बारांबकी से शिव कुमार दोहरे और आजमगढ़ लोकसभा सीट से मशहूद अहमद को अपना प्रत्याशी घोशित किया है। पार्टी ने विधानसभा उप चुनाव के लिए लखनऊ पूर्वी सीट से आलोक कुशवाहा को उम्मीदवार नामित किया है। उधर समाजवादी पार्टी ने बांदा से पूर्व घोशित पार्टी प्रत्याशी शिवशंकर सिंह पटेल की जगह उनकी पत्नी कृश्णा पटेल को प्रत्याशी बनाया है। वह बांदा की जिला पंचायत अध्यक्ष भी रह चुकी है।