मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 27, 2024 7:50 अपराह्न

printer

भाजपा ने पश्चिम बंगाल में पुलिस कार्रवाई के विरोध में 12 घंटे का बंद बुलाया

 

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने राज्य सचिवालय तक मार्च करने वाले प्रतिभागियों पर पुलिस कार्रवाई के विरोध में पश्चिम बंगाल में कल सुबह छह बजे से 12 घंटे के बंद की घोषणा की है। बंगाल भाजपा के अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने निवासियों से आम हड़ताल में भाग लेने का आग्रह करते हुए यह घोषणा की। कोलकाता में आज ‘छात्र समाज’ द्वारा बुलाए गए छात्र मार्च ‘नबन्ना अभियान’ के दौरान प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच लगातार झड़पों के कारण हिंसा की सूचना मिली है। प्रदर्शनकारी मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के इस्तीफे और आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में एक डॉक्टर के बलात्कार और हत्या में शामिल लोगों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे।

राज्य सरकार ने कहा है कि वह बीजेपी के बंद का समर्थन नहीं करेगी। मुख्यमंत्री के मुख्य सलाहकार अलपन बनर्जी ने मीडिया के सामने सरकार की स्थिति स्पष्ट की। उन्होंने कहा, राज्य सरकार ने निर्णय लिया है कि कल राज्य में जन-जीवन सामान्य रखा जायेगा। सबकुछ चालू रहेगा। सरकारी कर्मचारियों को समय पर दफ्तर आने को कहा गया है। दुकानें खुली रहेंगी। सार्वजनिक वाहन चलेंगे। सरकार सामान्य स्थिति बनाए रखने के लिए सभी इंतजाम करेगी। अगर कोई नुकसान भी होता है तो सरकार उसे देखेगी।