भारतीय जनता पार्टी ने पश्चिम बंगाल के राज्यपाल डॉ. सीवी आनंद बोस से पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में हुई घटना के मामले में हस्तक्षेप का अनुरोध किया है।
कल सर्वोच्च न्यायालय में इस सिलसिले में शशांक शेखर झा ने एक याचिका भी दायर की है, जिसमें इस घटना की जांच विशेष जांच दल द्वारा अदालत की निगरानी में कराने का अनुरोध किया गया है।
इस बीच, सीमा सुरक्षा बल बीएसएफ पूर्वी कमान के अतिरिक्त महानिदेशक रवि गांधी ने कल मुर्शिदाबाद के समशेरगंज का दौरा किया। उन्होंने पश्चिम बंगाल के पुलिस महानिदेशक राजीव कुमार, दक्षिण बंगाल क्षेत्र के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक सुप्रतिम सरकार के साथ समीक्षा बैठक की। इसमें जंगीपुर जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी और बंगाल के विभिन्न जिलों के अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौजूद थे। श्री रवि गांधी ने कहा कि मुर्शिदाबाद के हिंसा प्रभावित इलाकों में शांति-व्यवस्था बनाए रखने के लिए बीएसएफ और पुलिस मिलकर काम करेंगे।
हमारे संवाददाता ने बताया है कि मुर्शिदाबाद के हिंसाग्रस्त इलाकों से बड़ी संख्या में लोगों ने मालदा जिले के बैष्णबनगर में राहत शिविरों में शरण ली है। केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुकांता मजूमदार राहत शिविरों में लोगों से मिले। श्री मजूमदार ने कहा कि मुर्शिदाबाद के हिंसा प्रभावित इलाकों में बीएसएफ की तैनाती की अवधि बढ़ाने के लिए भाजपा कलकत्ता उच्च न्यायालय से अपील करेगी। वक्फ (संशोधन) अधिनियम 2025 के विरूद्ध राज्य में पिछले सप्ताह समशेरगंज, सुती, जंगीपुर और जिले के विभिन्न इलाकों में हिंसक विरोध प्रदर्शन हुए हैं।
राज्य में कल इसी तरह की एक अन्य घटना में दक्षिण 24 परगना जिले के भांगर में वक्फ (संशोधन) अधिनियम 2025 के विरोध विरोध प्रदर्शन हुआ। प्रदर्शनकारियों ने पुलिसकर्मियों पर हमले किए और वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया। कुछ वाहनों को आग भी लगा दी गई। प्रदर्शनकारियों ने उत्तर कोलकाता के काशीपुर इलाके में नौ पुलिसकर्मियों पर हमला कर पुलिस मोटर बाइकों में आग लगा दी। पुलिस ने इस सिलसिले में 8 लोगों को गिरफ्तार किया है।