मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अप्रैल 6, 2024 9:09 अपराह्न | भाजपा-पश्चिम बंगाल

printer

भाजपा ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और उनकी सरकार की एनआईए की टीम पर हुए हमले को लेकर कड़ी आलोचना की

 

भाजपा ने आज पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और उनकी सरकार पर राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण की टीम पर मेदनीपुर जिले में हुए हमले को लेकर कड़ी आलोचना की है। भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा कि राज्य में हर दिन कानून व्यवस्था निचले स्तर पर जा रही है। उन्होंने कहा कि एजेंसी के अधिकारियों पर हमला राज्य द्वारा प्रायोजित है। यह 2022 के बम विस्फोट मामले में बाधा पहुँचाने के लिए किया गया था। श्री पूनावाला ने कहा कि ऐसा हमला संदेशखाली में ईडी अधिकारियों पर भी हुआ था।  

    भाजपा प्रवक्ता सरदार आर पी सिंह ने भी पंजाब सरकार और मुख्यमंत्री भगवंत मान पर कानून व्यवस्था को लेकर भी कड़ी आलोचना की है।