भारतीय जनता पार्टी ने दिल्ली के युवाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए 15 हजार रुपये की आर्थिक सहायता देने का वादा किया है। नई दिल्ली में वरिष्ठ भाजपा नेता अनुराग ठाकुर ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए संकल्प पत्र के दूसरे भाग को जारी हुए कहा कि पार्टी जरूरतमंद छात्रों को सरकारी शिक्षण संस्थानों में प्रारंभिक श्क्षिा से स्नातकोत्तर तक मुफ्त शिक्षा देगी।
श्री ठाकुर ने घोषणा की कि अगर दिल्ली में भाजपा की सरकार बनती है, तो अनुसूचित जाति के छात्रों को डॉ. भीमराव आम्बेडकर छात्रवृत्ति योजना के तहत एक हजार रुपये प्रति माह छात्रवृत्ति दी जाएगी।
उन्होंने कहा कि भाजपा 10 लाख रुपये का जीवन बीमा तथा ऑटो-टैक्सी चालकों के लिए 5 लाख रुपये का दुर्घटना बीमा और वाहन बीमा उपलब्ध कराएगी। उन्होंने वादा किया कि पीएम स्वनिधि योजना के लाभार्थियों की संख्या दोगुनी की जाएगी।