भारतीय जनता पार्टी ने आज तृणमूल कांग्रेस-टीएमसी पार्टी पर निशाना साधते हुए उस पर देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था को कमजोर करने का आरोप लगाया। नई दिल्ली में मीडिया को संबोधित करते हुए, भाजपा प्रवक्ता तुहिन सिन्हा ने टीएमसी प्रमुख और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर धन शोधन मामले में राजनीतिक परामर्श फर्म आई-पीएसी के कार्यालय पर प्रवर्तन निदेशालय की छापेमारी के दौरान कथित हस्तक्षेप का आरोप लगाया। श्री सिन्हा ने कहा कि छापेमारी के बाद राज्य में कई चिंताजनक घटनाएं सामने आई हैं, जिनसे टीएमसी के इरादों पर सवाल उठते हैं। उन्होंने बूथ स्तर के अधिकारी द्वारा काम के दबाव के कारण आत्महत्या करने के टीएमसी के आरोपों पर भी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह तथ्य इसके विपरीत है।
Site Admin | जनवरी 13, 2026 3:50 अपराह्न
भाजपा ने टीएमसी पार्टी पर देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था को कमजोर करने का आरोप लगाया