भारतीय जनता पार्टी ने कोलकाता में एक डॉक्टर के साथ कथित दुष्कर्म और हत्या के मामले को लेकर तृणमूल कांग्रेस के नेतृत्व वाली पश्चिम बंगाल सरकार पर तीखा हमला किया है। पार्टी प्रवक्ता डॉक्टर सुधांशु त्रिवेदी ने आज नई दिल्ली में पत्रकारों से कहा कि मामले से जुडे साक्ष्यों को कई तरीके से मिटाने की कोशिश की गई है। उन्होंने कहा कि इस घटना को लेकर सर्वोच्च न्यायालय ने पश्चिम बंगाल सरकार पर जो आरोप लगाये हैं वे बेहद गंभीर हैं।
डॉक्टर त्रिवेदी ने कहा कि केन्द्र सरकार कोलकाता के आर जी कार मेडिकल कॉलेज अस्पताल में हुई घटना की पीडिता को न्याय दिलाने के लिए कोई कसर नहीं छोडेगी। उन्होंने आरोप लगाया कि इंडिया गठबंधन के सहयोगियों वाली सरकारों के राज्य में संविधान खतरे में है।