नवम्बर 24, 2025 6:29 अपराह्न

printer

भाजपा ने कांग्रेस समेत विपक्ष पर एसआईआर के संचालन में बाधा डालने का लगाया आरोप

भाजपा ने आज कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस सहित विपक्षी दलों पर कुछ राज्यों में विशेष गहन पुनरीक्षण- एस.आई.आर. के सुचारू संचालन में बाधा डालने का आरोप लगाया है।

 

नई दिल्ली में पार्टी प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि एस.आई.आर. देश में पारदर्शी और निष्पक्ष चुनाव के लिए आवश्यक है। झारखंड में मंत्री और कांग्रेस नेता इरफान अंसारी द्वारा बूथ स्तर के अधिकारी के बारे में की गई कथित टिप्पणियों पर चिंता व्यक्त करते हुए सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि ऐसी टिप्पणियाँ निंदनीय हैं।

 

पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस के बूथ स्तर के एजेंट द्वारा बूथ स्तर अधिकारी को धमकाने के आरोप पर सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि पश्चिम बंगाल मुख्यमंत्री ममता बनर्जी एस.आई.आर. से जुड़े मामलों में बार-बार उत्तेजक बयान दे रही हैं।

 

    मुख्य न्यायाधीश के शपथ ग्रहण समारोह में लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के अनुपस्थित रहने के मुद्दे पर उन्‍होंने विपक्ष के नेता राहुल गांधी पर देश की संवैधानिक व्यवस्था की छवि को धूमिल करने का आरोप लगाया।