भारतीय जनता पार्टी की छत्तीसगढ़ इकाई ने आज बस्तर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी कवासी लखमा द्वारा मतदाताओं को पैसे बांटने और आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबासाहेब कंगाले से की है। रायपुर सांसद सुनील सोनी के नेतृत्व में भाजपा के प्रतिनिधिमंडल ने इस संबंध में श्रीमती कंगाले को एक ज्ञापन सौंपा। इस मामले में कवासी लखमा के खिलाफ जगदलपुर थाने में एफआईआर भी दर्ज की गई है।
दूसरी ओर, प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने भाजपा के खिलाफ मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर राजनांदगांव से कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी भूपेश बघेल के खिलाफ धर्म, जाति और समुदाय के आधार पर दुष्प्रचार करने की शिकायत की है।