मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मार्च 27, 2024 8:21 अपराह्न

printer

भाजपा ने कांग्रेस प्रत्याशी कवासी लखमा द्वारा आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से की  

भारतीय जनता पार्टी की छत्तीसगढ़ इकाई ने आज बस्तर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी कवासी लखमा द्वारा मतदाताओं को पैसे बांटने और आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबासाहेब कंगाले से की है। रायपुर सांसद सुनील सोनी के नेतृत्व में भाजपा के प्रतिनिधिमंडल ने इस संबंध में श्रीमती कंगाले को एक ज्ञापन सौंपा। इस मामले में कवासी लखमा के खिलाफ जगदलपुर थाने में एफआईआर भी दर्ज की गई है।

दूसरी ओर, प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने भाजपा के खिलाफ मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर राजनांदगांव से कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी भूपेश बघेल के खिलाफ धर्म, जाति और समुदाय के आधार पर दुष्प्रचार करने की शिकायत की है।