भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस पार्टी की वर्षों से बांग्लादेशी घुसपैठियों का कथित रूप से समर्थन करने की आलोचना की। नई दिल्ली में मीडिया को जानकारी देते हुए भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा कि यूपीए काल में देश में करोड़ों घुसपैठियों को बसाने का काम किया गया। उन्होंने कहा कि हाल ही में असम में हुई कांग्रेस की एक बैठक में उनके एक नेता को बांग्लादेश के राष्ट्रगान को गाते हुए देखा गया।
भाजपा प्रवक्ता पूनावाला ने पश्चिम बंगाल में हिंसा, दंगे और जंगल राज फैलाने वालों को संरक्षण देने के लिए तृणमूल कांग्रेस की भी आलोचना की। विशेष गहन पुनरीक्षण पर तृणमूल नेताओं के बयानों पर टिप्पणी करते हुए भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि तृणमूल नेता घुसपैठियों के नाम मतदाता सूची में दर्ज कराना चाहते हैं और ऐसी मतदाता सूची को रोकना चाहते हैं जिसमें केवल वैध मतदाता ही शामिल हों।