भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस और इंडी गठबंधन पर सेना तथा सुरक्षा बलों का अपमान करने का आरोप लगाया है। सुरक्षाबलों द्वारा छत्तीसगढ़ में नक्सलवादियों को ढेर करने के मामले पर कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत के बयान का संदर्भ देते हुए भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने नई दिल्ली में मीडिया से कहा कि देश ने एक ऐसा महत्वपूर्ण संघर्ष देखा जिसमें सुरक्षाकर्मियों ने 29 नक्सलवादियों को सदा के लिए मौत की नींद में सुला दिया। पूनावाला ने यह भी कहा कि यह सुरक्षाबलों के लिए एक बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने आरोप लगाया कि सुरक्षाबलों की कार्रवाई का स्वागत करने के बजाय कांग्रेस पार्टी ने नक्सलवादियों को ‘शहीद’ बताया और सुरक्षाबलों की वीरता पर प्रश्न खड़े किए। शहजाद पूनावाला ने कहा कि इससे सैनिकों के आत्मबल को आघात पहुंचा है।
Site Admin | अप्रैल 18, 2024 1:39 अपराह्न
भाजपा ने कांग्रेस और इंडी गठबंधन पर सुरक्षाबलों का अपमान करने का आरोप लगाया
