जनवरी 25, 2025 7:41 अपराह्न

printer

भाजपा ने कहा कि अगर वह दिल्‍ली में सत्‍ता में आती है तो यहां के 50 हजार युवाओं को सरकारी नौकरी दी जाएगी

भारतीय जनता पार्टी ने कहा है कि अगर वह दिल्‍ली में सत्‍ता में आती है तो यहां के पचास हजार युवाओं को सरकारी नौकरी दी जाएगी। पार्टी के वरिष्‍ठ नेता और केन्‍द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज दिल्‍ली विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी के घोषणापत्र- विकसित दिल्‍ली संकल्‍प पत्र के तीसरे और अंतिम भाग को जारी करते हुए यह बात कही। इस अवसर पर श्री शाह ने घोषणा की कि अगर भाजपा ने राष्‍ट्रीय राजधानी में अपनी सरकार बनाई तो दिल्‍ली के गिग वर्करों को दस लाख रूपये का जीवन बीमा और पांच लाख रूपये की दुर्घटना बीमा की सुविधा दी जाएगी। उन्‍होंने वादा किया कि 20 हजार करोड रूपये के निवेश से एकीकृत लोक परिवहन के नेटवर्क भी विकसित किया जाएगा। उन्‍होंने यह भी कहा कि दिल्‍ली में शत-प्रतिशत बिजली संचालित बसें चलाई जाएंगी।