मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मई 2, 2024 7:46 अपराह्न

printer

भाजपा ने उत्‍तर प्रदेश के केसरगंज और रायबरेली सीट से उम्‍मीदवारों की सूची जारी की

भारतीय जनता पार्टी ने उत्‍तर प्रदेश के केसरगंज और रायबरेली सीट से उम्‍मीदवारों की सूची जारी की। पार्टी ने राज्‍य सरकार में मंत्री दिनेश प्रताप सिंह को रायबरेली सीट से उम्‍मीदवार बनाया है। दिनेश प्रताप सिंह वर्तमान में राज्‍य की विधान परिषद के सदस्‍य हैं।

कैसरगंज सीट से भाजपा ने कैसरगंज से सांसद ब्रजभूषण शरण सिंह के बेटे, करण भूषण सिंह को मैदान में उतारा है। करण भूषण सिंह राष्‍ट्रीय स्‍तर के निशानेबाज हैं और उत्‍तर प्रदेश कुश्‍ती संघ के अध्‍यक्ष भी हैं।

इन दोनों सीटों पर नामांकन दाखिल करने का कल अंतिम दिन हैं।

दूसरी तरफ बहुजन समाज पार्टी ने लोकसभा की छह और विधानसभा की एक सीट के लिए उम्‍मीदवारों की एक अन्‍य सूची जारी की। इन सीटों पर पांचवे चरण में मतदान होगा। पार्टी ने आजमगढ और दुमरियागंज सीट से उम्‍मीदवारों को बदला है। अब आजमगढ़ सीट से सबीया अंसारी के स्‍थान पर मसूद अहमद उम्‍मीदवार बनाए गए हैं।