भारतीय जनता पार्टी ने आरोप लगाया है कि कांग्रेस जातिगत जनगणना पर सरकार की स्थिति के बारे में लोगों को भ्रमित कर रही है। भाजपा प्रवक्ता डॉक्टर सुधांशु त्रिवेदी ने आज नई दिल्ली में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि सरकार ने जनगणना कराने का फैसला किया है और कहा जा रहा है कि सामाजिक-आर्थिक और जातिगत जनगणना कराई जाएगी।
डॉक्टर त्रिवेदी ने कहा कि कांग्रेस को कम से कम तकनीकी पहलू पर संवैधानिक और कानूनी प्रारूप को समझना चाहिए। उन्होंने बताया कि कांग्रेस को समझना चाहिए कि जातिगत जनगणना कराना केन्द्र सरकार के अधिकार में है, राज्य सरकार के नहीं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस तेलंगाना का उदाहरण दे रही है जबकि केन्द्र सरकार जो कराने जा रही है वह सर्वेक्षण है, जनगणना नहीं।