भारतीय जनता पार्टी ने आम आदमी पार्टी पर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली को वित्तीय घाटे में धकेलने का आरोप लगाया है। नई दिल्ली में मीडिया से बातचीत में पार्टी प्रवक्ता डॉक्टर सुधांशु त्रिवेदी ने आरोप लगाया कि आम आदमी पार्टी के सत्ता में आने के बाद से दिल्ली की वित्तीय स्थिति ख़राब हुई है।
उन्होंने कहा कि आंकड़े बताते हैं कि पिछले दस वर्ष में दिल्ली की वित्तीय स्थिति लगातार बिगड़ रही है, जिससे आज घाटे के हालात उत्पन्न हो गए हैं।
श्री त्रिवेदी ने राष्ट्रीय लघु बचत कोष से 10 हजार करोड़ रपये उधार लेने के आम आदमी पार्टी के आग्रह को चिंताजनक और दुर्भाग्यपूर्ण बताया। उन्होंने आरोप लगाया कि आम आदमी पार्टी दिल्ली की वित्तीय स्थिरता को लगातार ख़राब कर रही है।
डॉक्टर सुधांशु त्रिवेदी ने दावा किया कि वर्ष 2024-25 ऐसा पहला वर्ष होगा, जब दिल्ली घाटे में जाएगी। उन्होंने कहा कि एक समय दिल्ली को वित्तीय रूप से मजबूत राज्य माना जाता था, लेकिन अब दिल्ली वित्तीय संकट का सामना कर रही है।