भाजपा ने आपातकाल का बचाव करने के लिए विपक्षी नेताओं की आलोचना की है । आज नई दिल्ली में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए पार्टी के वरिष्ठ प्रवक्ता डॉ. सुधांशु त्रिवेदी ने आरोप लगाया कि जब से सरकार ने संविधान हत्या दिवस मनाने की घोषणा की है तब संविधान की रक्षा का दिखावा करने वाले लोग असहज हो गये हैं । उन्होंने कहा, आपातकाल एक काला काल था और उन्होंने कांग्रेस पर लोकतंत्र की आत्मा की हत्या करने का आरोप लगाया। श्री त्रिवेदी ने कहा, आपातकाल के दौरान, सबसे बुनियादी मानवाधिकारों को भी छीन लिया गया और न्यायपालिका को उसकी शक्तियों से वंचित कर दिया गया।
Site Admin | जुलाई 13, 2024 5:11 अपराह्न
भाजपा ने आपातकाल का बचाव करने के लिए विपक्षी नेताओं की आलोचना की
